चण्डीगढ़ (अमरपाल नूरपुरी) – खूबसूरत अदाकारा हुमा कुरैशी ने हाल ही में अपनी मां के दिल्ली स्थित सैलून को रि लांच किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और अपनी मां के साथ चित्र भी खिचवाये। स्मरण रहे कि अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने निर्माता वासू भगनानी और जैकी भगनानी की आने वाली फिल्म बैलबॉटम में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। फिल्म के अन्य कलाकारों में लॉरा दत्ता एवं वानी कपूर शामिल है। फिल्म के निर्देशक हैं रणजीत एम. तिवारी और संगीत दिया है अजानीश लोकनाथ ने। फिल्म के 28 मई को रिलीज होने की संभावना है।