नव्ज़मिर्रोर डेस्क :
चिकित्सा जगत में शोध और नवीनीकरण के लिए विख्यात चेन्नई की दवा कंपनी अपैक्स लेबोरेटरी ने एक एंटीवायरल हर्बल फार्मूलेशन क्लेविरा टेबलेट को बाजार में उतारा है ,जो कोविड के हलके से मध्यम लक्षणों को देखते हुए कोविड मरीजों के सहायक इलाज के लिए उपयोगी साबित होगी। इस दवा को भारत सरकार के नियामक ने प्रमाणित किया है।
कंपनी के इंटरनेशनल बिज़नेस मैनेजर सी आर्थर पॉल के अनुसार ये एंटीवायरल दवा वायरल लोड को कम करने के साथ ही खून में रक्त कणिकाएं , प्लेटलेट्स और लिम्फोसाइट्स को तेजी से बढाती है, जिससे मरीज की सेहत में शीघ्र सुधार होने लगता है। मई व जून २०२० में इस दवा का क्लीनिकल ट्रायल १०० लोगों पर किया गया जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले। दवा की कीमत ११ रुपये प्रति टेबलेट रखी गयी है और ये देश भर में हर जगह उपलब्ध है। किडनी लिवर के मरीज भी इसका प्रयोग अन्य दवाओं के साथ सुरक्षित रूप से कर सकते हैं