न्यूज़मिरर डेस्क:
चंडीगढ़ 13 जून :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर सेवा ही संगठन 2 कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के नेतृत्व में महामंत्री रामवीर भट्टी की देखरेख में कॅरोना संक्रमित परिवारों को भोजन मुहैया करवाने हेतु पिछले 52 दिनों से चलाई जा रही मोदी रसोई का आज प्रदेश कार्यालय कलम में समापन कर दिया गया ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन , पूर्व सांसद सत्यपाल जैन , महामंत्री संगठन दिनेश कुमार, प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी, चंद्रशेखर , उपाध्यक्ष प्रेम कौशिक , मेयर रविकांत शर्मा सहित कई पार्षद , प्रदेश पदाधिकारी , जिला अध्यक्ष जतिन्द्र मल्होत्रा, राजिंदर शर्मा,मन्नू भसीन,डॉ नरेश पांचाल , महिलामोर्चा अध्यक्ष सुनीता धवन, किसान मोर्चा अध्यक्ष दीदार सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि करोना महामारी के चलते पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार चंडीगढ़ भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन पार्ट 2 के तहत 23 अप्रैल 2021 को सेक्टर 33 स्तिथ प्रदेश कार्यालय कमलम में मोदी रसोई की शुरुआत की गई थी जिससे कॅरोना संक्रमित परिवारों को मुफ्त खाना पहुंचाया जा रहा था । 52 दिनों तक चली इस रसोई से 315 परिवारों के 1150 व्यक्तियों व अन्य लोगों तक 12269 पैकेट खाने के पहुँचाये गए।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने रसोई के सफल संचालन के लिए महामंत्री रामवीर भट्टी के साथ इस कार्य में उनके सहयोगी रहे देवी सिंह , शक्ति प्रकाश देवशाली , नेहा अरोड़ा, संजीव ग्रोवर , बलविंदर सिंह, जसमन प्रीत सिंह , सुनीता धवन, साकेत सहित सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया तथा आर्थिक सहयोग हेतु पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता राधेश्याम गर्ग का सम्मान भी किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा सेवा ही संगठन को सर्वोपरि मानकर सेवा कार्य में लगी हुई है । भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिछले वर्ष भी जहां लाखों लोगों तक खाना पहुंचाने का कार्य किया उसी तरह इस वर्ष भी हजारों लोगों को खाना पहुंचा कर सेवा कार्यों को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन भाजपा के खून में है और सेवा के इस तरह के कार्य आगे भी चलते रहेंगे। अब पार्टी का ध्यान वैक्सीनेशन की तरफ विशेष रूप से रहेगा तथा यह यह सुनिश्चित करेंगे कि शहर के प्रत्येक व्यक्ति की वैक्सीनेशन हो ताकि इस करोना महामारी से निजात पाई जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान जरूरतमन्दो को खाना पहुँचाने के अलावा सेवा के अलग अलग कार्य भी किये गए। जिनका लोगो को भरपूर फायदा मिला है । आज शहर के सभी लोग भाजपा के द्वारा किये गए इन कार्यों के प्रति सम्मान का भाव रखते है और उन्हें यकीन है कि भाजपा के कार्यकर्ता केवल राजनीति ही नही करते बल्कि सेवा से भी कभी पीछे नही हटते है।