अमरपाल नूरपुरी :
आज चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला ने मनीमाजरा क्षेत्र में पहुंच कर वहां की ब्लाक कांग्रेस कमेटी गत द्वारा पिछले 17 दिन से लगाए गए धरने को खत्म करवाया ।यह धरना पानी की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध स्वरूप लगाया गया था
इस अफसर पर वहां मौजूद स्थानीयों लोगो ने पानी की कीमतें कम करवाने के लिए सुभाषचावला का फूल मालाएं डाल कर सम्मानित किया और लड्डू खिलाएं ।
सुभाष चावला ने कहा की चंडीगढ़ कांग्रेस यूँ ही चंडीगढ़ वासियों की लड़ाई में साथ देती रहेगी ताकि वह अपने अधिकारों का लाभ उठा सके ।