अमरपाल नूरपुरी
पहाड़ों का अलौकिक सौंदर्य एवं स्वच्छ वातावरण सैलानियों को सदैव अपनी तरफ आकर्षित करता रहा है। गर्मियों का मौसम हो या ठंड का, पर्यटक यहां पर घूमने और मौज मस्ती करने के लिए खिचे चले आते हैं। यदि आप गर्मियों के मौसम में निर्मल जलवायु ,शीत लहर और मनमोहक दृश्यों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो शिमला के निकट फागू से बढ़िया कोई स्थान नहीं।
इस स्थान का नाम फागू क्यों पड़ा?
इस बारे में स्थानीय लोगों की यह धारणा है कि पूरे साल भर ये इलाका फोग यानि धूंध से घिरा रहता है ,इसलिए इसका नाम फागू रखा गया ।स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में भी यहां दिन का तापमान 7 से 10 डिग्री तक और रात का तापमान 5 से 8 डिग्री तक पहुंच जाता है, जिस कारण सैलानी यहां आना पसंद करते हैं।
क्योंकि फागू में हमेशा ठंड रहती है इसलिए दिन में भी लोगों को गर्म वस्त्रों की आवश्यकता पड़ सकती है। लगभग 8250 फीट की ऊंचाई पर स्थित फागू में घूमने फिरने के लिए छोटा सा बाजार , पोटैटो रिसर्च सेंटर व पांडवों का प्राचीन मंदिर है जो सैलानियों को आकर्षित करता है। यूं भी देव भूमि हिमाचल में स्थान- स्थान पर मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थल मौजूद हैं जो लोगों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र है।
फागू में रहने के लिए हिमाचल पर्यटन विभाग के होटल के अलावा कुछ महंगे होटल और रिजॉर्ट भी मौजूद हैं जिनमें वुडेज रिजॉर्ट, द ट्विन टावर होटल, हिल व्यू होम स्टे, और स्नो किंग रिट्रीट रिजॉर्ट के नाम उल्लेखनीय हैं। स्मरण रहे कि स्नो किंग रिजॉर्ट लगभग 9000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है, जिसके मालिक रमेश दुधानी हिंदी फिल्म अभिनेता स्वर्गीय राज कपूर के बेहद प्रशंसक हैं। यदि आप भी शिमला आएं, तो इस छोटे से हिल स्टेशन में एक दिन अवश्य गुजारे। यहां की खूबसूरत फिजा और मनभावन दृश्यों को आप एक लंबे अरसे तक नहीं भूल पाएंगे।
Awesome bro ???
Nice information about this place. Very interesting artical. Must visit once. Thanks….
Good information for visitors.
Good information