न्यूज़मिरर डेस्क:
चण्डीगढ़ : श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20, चण्डीगढ़ द्वारा आज अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के महासचिव विष्णु महाराज एवं चंडीगढ़ मठ के प्रबंधक वामन महाराज जी के सानिध्य में 51,000 रू. का चेक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से भगवान राम जी के मंदिर के निर्माण कार्य के लिए के लिए पंजाब-चण्डीगढ़ आरएसएस तथा सेवा भारती प्रमुख अमृत सागर एवं सेवा भारती चण्डीगढ़ के महासचिव नरेंद्र पांडे को सौंपा गया। भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने इस अवसर पर अपने एक वक्तव्य में कहा कि आज के समय में भगवान श्री राम मर्यादा के जो आदर्श हमारे समाज को दे गए हैं। उनका प्रचार-प्रसार होना एवं भगवान श्री राम जी के जन्म स्थान अयोध्या में भव्य मंदिर बनना अत्यंत आवश्यक है और प्रत्येक भारतवासी का इसमें योगदान गर्व का विषय इतिहास में रहेगा। भविष्य में हम सभी तन-मन-धन से भगवान राम के मंदिर की भव्यता व मर्यादा के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा नेता श्रीमती रूबी गुप्ता भी उपस्थित रहीं।