-अमरपाल नूरपुरी
चंडीगढ़ 27 जुलाई: सनातन धर्म प्रेरणा मंच द्वारा सेक्टर 45A चंडीगढ़ में शिव महापुराण कथा का आयोजन श्रावण मास संवत 2081 कृष्ण पक्ष एकम से द्वादशी (22 जुलाई से 1 अगस्त 2024) तक किया जा रहा है। लगभग 300 माताओं द्वारा पूरे सेक्टर में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें भाइयों तथा बच्चों ने भी भाग लिया ।
उत्तराखंड गंगोत्री से आए हुए सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री भागवत गंगोत्री विभूषित श्री सुभाष शास्त्री जी शिव महापुराण कथा का गुणगान रोज़ सायं 3 से 7 बजे तक कर रहे हैं। कथा में महाराज श्री ने बताया है कि श्रवण के महीने में जो भगवान शिव की पूजा करता है या पार्थिव शिवलिंग की पूजा करते हैं उन सभी भक्तों के मनोकामना भगवान शंकर पुर करते हैं। प्रतिदिन सुबह 8 बजे से मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग बना कर रुद्राभिषेक किया जाता है।
सनातन प्रेरणा मंच के संस्थापक श्री अजय अग्रवाल जी ने बताया कि समस्त ट्राइसिटी की जनता इस कथा का आनंद ले रही है। पंडाल भी हर रोज़ भक्तों से भरा हुआ रहता है तथा यूट्यूब पर भी कथा का लाइव प्रसारण हो रहा है। सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए पूजा महाराज जी ने सभी भक्तों को संकल्प दिलाया है। शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति जैसे कि संजय टंडन जी, सत्यपाल जैन जी, भाजपा अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा जी कथा में पधार कर भोलेनाथ का आशीर्वाद ले चुके हैं। आने वाले दिनों में मेयर तथा और भी कई VIP के आने का प्रोग्राम है। अजय अग्रवाल जी के साथ श्री बुटा शर्मा जी, श्री राजेंद्र गुप्ता जी, श्रीमती पूनम कोठारी, श्रीमती सारिका अग्रवाल, श्रीमती मोनिका जी, रेणु जी, मीना शर्मा जी, ममता जी, ज्वाला मंदिर के प्रधान श्री गुलाब जी श्रीमती उषा जी सभी कीर्तन मंडलीयां बड़े तन मन धन से सहयोग दे रहे हैं सभी का बहुत-बहुत अभिनंदन धन्यवाद करते हैं.