न्यूज़मिरर डेस्क:
चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ प्रेस क्लब परिसर में आज 7वां विश्व योग दिवस मनाया गया। योगाचार्य बलविंद्र कुमार ने क्लब सदस्यों को योग करवाया और वर्तमान कोरोना काल में सामान्य जीवनयापन के लिए योग करने पर बल देते हुए योग के महत्व पर विशेष जानकारी दी। विश्व योग दिवस के मौके पर क्लब की ओर से योग कैंप में भाग ले रहे सदस्यों को सरजी मार्ट द्वारा योग मैट भेंट किए गए। सदस्यों को योग के बाद क्लब की तरफ से स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता भी दिया गया।