अमरपाल नूरपुरी:
मॉडलिंग की दुनिया से फिल्मों में पदार्पण करने वाली अभिनेत्रियों में अब एक और नाम जुड़ गया है शीतल ठाकुर का।
पांच फुट छह इंच लबी आकर्षक देहयष्टि की स्वामिनी यह खूबसूरत बाला हिमाचल के धर्मशाला क्षेत्र की रहने वाली है और वर्ष 2011 में पैरालून फेमिना मिस हिमाचल प्रदेश का खिताब भी जीत चुकी हैं। हॉल ही में वेब सीरीज बैन्ड की प्रमोशन के दौरान इस बिंदास अदाकारा से मुलाकात का अवसर मिला। पेश हैं शीतल ठाकुर से हुई बातचीत के प्रमुख अंश :
? अपनी पृष्ठभूमि के बारे में कुछ बताएं?
– मैं मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से शहर धर्मशाला की रहने वाली हूं। प्रारंभिक शिक्षा के बाद मैं चंडीगढ़ आ गई और यहां से बी.टेक की डिग्री हासिल की। प्रोफेशन से मैं मकैनिकल इंजीनियर हूं।
? माडलिंग कैरियर में आपका अनुभव कैसा रहा और कितना संघर्ष करना पड़ा?
-मॉडलिंग और अभिनय का शौक बचपन से ही था और इस लाइन की जानकारी भी थी, इसलिए ज्यादा मुश्किल पेश नहीं आई। कुछ अरसे बाद ही मुझे विज्ञापन फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।
? अब तक कितनी विज्ञापन फिल्मों में काम किया है?
– कुल मिलाकर दो दर्जन से अधिक प्रिंट और विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। जिनमें प्रमुख हैं एयरटेल सोनी एरिक्सन, होम शॉप-18, ई फ्यूचर, आई.सी.आई.सी.आई बैंक आदि।
? विज्ञापन फिल्मों के बाद कुछ टीवी सीरियल में भी अभिनय का मौका मिला?
– जी हां, धारावाहिक ‘बालिका वधू’ और ‘कबूल है’ में काम करने का अवसर मिला और वहां बहुत कुछ सीखने को मिला।
? सुना है कुछ फिल्मों में भी आपने अभियन के जौहर दिखाए हैं?
– हिन्दी फिल्म ‘ब्रिज मोहन अमर रहे’ ,छप्पड़ फाड़ के और पंजाबी फिल्म ‘बंबूकाट’ में काम किया है। लोगों का बहुत प्यार मिला है। अब एक डिजिटल वैब सीरिज फिल्म ‘बैंड’ में लीड रोल कर रही हूं।
? इस वैब फिल्म के बारे में कुछ और प्रकाश डालें?
– देखिए यह एक छोटी डिजिटल फिल्म है जिसका निर्देशन किया है आशीष शुक्ला ने। मैं निर्मल शर्मा नाम की ऐसी लडक़ी का किरदार निभा रही हूं ।
? किस तरह के रोल पसंद हैं?
– मैं हर ऐसी भूमिका निभाना चाहती हूं जो चुनौतीपूर्ण और सशक्त हो। जिसे निभाकर मन को संतुष्टि मिले।
? कोई ऐसे निर्देशक जिनके साथ काम करने की ख्वाहिश रखती हों?
– मैं निर्देशक इम्तियाज अली से प्रभावित हूं। उनका काम और जज्बा गजब का होता है। उनके अलावा निर्देशक अनुराग कश्यप और विशाल भारद्वाज का काम मुझे पसंद है। भविष्य में उनके साथ काम करना चाहती हूं।
Good information bro ???