- अमरपाल नूरपुरी
खूबसूरत अदाकारा शिल्पा शेट्टी का नाम बॉलीवुड की उन बिंदास अभिनेत्रियों में लिया जाता है जो अपनी आकर्षक फिगर , फिटनेस और हंसमुख स्वभाव के कारण सदैव चर्चा का विषय बनी रहती है। शिल्पा के पास इन दिनों फिल्में चाहे कम हो पर उनकी मौजूदगी किसी ना किसी फिल्मी या सामाजिक समारोह में अवश्य दर्ज की जाती है। शायद इसीलिए दर्शकों का भरपूर प्यार और समर्थन उन्हें अब भी हासिल है।
शिल्पा शेट्टी आजकल सोनी टीवी के रियलिटी डांस शो सुपर डांसर 4 में जज की भूमिका निभा रही है। उनके साथ निर्णायक मंडल में निर्माता निर्देशक अनुराग बसु और प्रसिद्ध कोरियोग्राफर गीता कपूर भी शामिल है। आइए जानते हैं शिल्पा शेट्टी से उनकी इस नई भूमिका और कैरियर के बारे में विस्तार से ?
- शिल्पा जी, जज की भूमिका में कैसा लग रहा है आपको?
-सच कहूं तो किसी भी रियलिटी शो में जज की भूमिका निभाना सदैव चुनौतीपूर्ण होता है। हर कलाकार में एक अलग प्रतिभा छुपी होती है जिसे आंकने का सबका अपना नजरिया है। डांस कंपटीशन में तो कांटे का मुकाबला रहता है जिसे जज करना कोई सरल काम नहीं।
- पिछले काफी अर्से से आप फिल्मों से दूर रही है। इसके पीछे क्या वजह है?
– देखा जाए तो उसके पीछे कुछ व्यक्तिगत कारण भी हैं और घरेलू भी। मैं उन सब में तालमेल बिठाकर रखना चाहती हूं। जहां पर फिल्मों की बात है तो जल्दी मेरी वापसी हो रही है ,प्रियदर्शन की फिल्म हंगामा 2 और शबीर खान की फिल्म निकम्मा से जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हूं। - फिल्मों के साथ क्या वेब सीरीज भी करना चाहेगी?
-इस बारे में अभी सोचा नहीं है। यदि कोई अच्छा ऑफर आया तो जरूर काम करूंगी?
- -बॉलीवुड में आपको एक लंबा अरसा हो गया है ,चालीस से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी है। इस दौरान क्या तब्दीली देखने को मिली?
-देखा जाए तो पिछले कुछ सालों के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बदलाव आया है । कई नए चेहरे सामने आए हैं जो अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित कर रहे हैं। फिल्म मेकिंग भी पहले से जुदा हो गई है और ग्लैमर का महत्व भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।
- अपने को फिट रखने के लिए क्या करती है?
– मैं नियमित रूप से योग और व्यायाम करती हूं। इसके साथ ही संतुलित आहार का सेवन करती हूं। जिससे मेरी फिटनेस बनी रहे और फिगर आकर्षक दिखे। - नए कलाकारों के लिए क्या संदेश देना चाहती हैं?
– मैं सिर्फ यही कह सकती हूं के जीवन में शॉर्टकट का रास्ता ना अपनाएं । मेहनत और लगन के साथ काम करें जिससे आपकी प्रतिभा सामने आए। यूं ही आगे बढ़ते रहें, कामयाबी कभी ना कभी अवश्य मिलेगी।