चण्डीगढ़ : जॉनसन कंट्रोल्स और हिताची अप्लायन्सेज़, जापान का संयुक्त उद्यम एवं भारत में प्रीमियम एयर-एयरकंडीशनर ब्राण्ड ‘हिताचीÓ का निर्माता जॉनसन कंट्रोल्स एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड पंजाब में मार्केट लीडरशिप की स्थिति हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने पंजाब के उत्कृष्ट एयर कंडीशनर बाज़ार में चैनल पार्टनर नेटवर्क विस्तार और सामरिक साझेदारियों के लिए अपनी विस्तार योजनाओं का ऐलान किया है। उपभोक्ताओं को आरामदायक एवं सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने के लिए कंपनी ने चण्डीगढ़ और पंचकुला में दो एक्सक्लुसिव हिताची ब्राण्ड आउटलेट्स ‘हिताची होमÓ भी खोले हैं। ये हिताची होम क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए वन-स्टॉप-शॉप की भूमिका निभाएंगे तथा रिहायशी एयर कंडीशनिंग के लिए शानदार डिज़ाइनों, बेहतरीन इनोवेशन्स और आधुनिक प्रोडक्ट्स के साथ एक ही छत के नीचे हिताची के एयर कंडीशनर्स और रेफ्रीजरेटर्स की व्यापक रेंज का अनुभव प्रदान करेंगे।
कंपनी ने 2021 के लिए नए दौर के रूम एयर कंडीशनर्स की आकर्षक रेंज का लॉन्च भी किया है। हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग इंडिया रूम एसी कैटगरी में 30 से अधिक मॉडल्स और 90 से अधिक एसकेयू की व्यापक रेंज पेश करता है जो रिहायशी एवं लाईट कमर्शियल स्पेस में विकसित होते भारतीय उपभोक्तओं के घर, विला, दुकान, बुटीक, कार्यालय आदि सभी ज़रूरतों को पूरा करते हैं।
प्रकृति एवं अपनी जापानी अवधारणाओं से प्रेरित नए आकर्षक डिज़ाइन और प्रीमियम लुक वाले इन प्रोडक्ट्स में हिताची कूलिंग एवं हीटिंग की ओर से अपनी तरह के पहले एम्बिएन्स लाईट प्रोडक्ट शामिल हैं, जिन्हें खासतौर पर भारतीय बाज़ार के लिए पेश किया गया है। एसी के सेट तापमान में बदलाव के साथ, एम्बिएन्स लाईट आपके आस-पास के वातावरण के बारे में जानकारी देती है। नीले रंग की एम्बिएन्स लाईट बताती है कि वातावरण में ठंडक है और इसी तरह हरे और लाल रंग की लाईट आपके आस-पास आरामदायम एवं गर्माहट भरे वातावरण को इंगित करती है। हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग इंडिया का नया शानदार ‘आइकोनिक वेव डिज़ाइनÓ प्राकृतिक वेव फॉर्म से प्रेरित है और फ्यूजऩ लाईन जापानी किंतसुगी आर्ट से प्रेरित है। कंपनी ने अपने वाय-फाय से चलने वाले एसी के लिए स्मार्ट जियो फेंसिंग फीचर और वॉइस कमांड से युक्त नए एयर क्लाउड होम ऐप का लॉन्च भी किया है। साथ ही ढेरों भावी एयर कंडीशनिंग प्रोडक्ट एवं तकनीकें बाज़ार में उतारी गई हैं।
जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने चण्डीगढ़ के सेक्टर 35-बी में एक्सक्लुसिव रीटेल आउटलेट ‘हिताची होमÓ खोलने के लिए चण्डीगढ़ के अग्रणी कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर इलेक्ट्रॉनिक सेंटर के साथ साझेदारी की है। इसी तरह न्यू बंसल इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझेदारी में पंचकुला के सेक्टर-16 में नया ‘हिताची होमÓ रीटेल आउटलेट खोला गया है।
चण्डीगढ़ में ‘हिताची होमÓ का उद्घाटन करते हुए श्री गुरमीत सिंह, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, जॉनसन कंट्रोल्स- हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने कहा कि हमारी विस्तार रणनीति के तहत हम ब्राण्ड निर्माण, उर्जा प्रभावी उत्पादों के विकास, अपने चैनल पार्टनर के सशक्तीकरण तथा पोस्ट सेल्स सेवाओं में सुधार के लिए निवेश कर रहे हैं। हिताची अपने सर्वश्रेष्ठ उत्पादों और समाधानों के साथ उपभोक्ताओं के संतोष की नई उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ही अपने इनोवेशन्स विकसित करते हैं, क्योंकि हिताची ‘न्यू की शुरूआत आप ही से होती है।