न्यूज़मिरर डेस्क:
चंडीगढ, 10 जून : निसान इंडिया ने इंटेलीजेंट ओनरशिप सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करने की घोषणा की है। यह प्लान भारतीय ग्राहकों लाइफस्टाइल के अनुरूप ऑल-न्यू निसान मैगनाइट, निसान किक्स तथा डाट्सुन रेडी-गो में से किसी को चुनने का नया और आसान विकल्प लेकर आया है।
इसमें ग्राहक को सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू होने पर मामूली सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा है जो कि रिफंडेबल होगा । इसके बाद, पूर्व-निर्धारित अवधि पर ही महीने एक निश्चित मासिक शुल्क का भुगतान किया जाएगा।