न्यूज़मिरर डेस्क:
जीरकपुर ,6 जून :पंजाब मॉडर्न कॉन्प्लेक्स बलटाना में आज नगर कौंसिल जीरकपुर द्वारा एलईडी लाइटें लगाई गई। एलईडी लाइट लगाने के काम का उद्घाटन नगर कौंसिल के प्रधान उदयवीर सिंह ढिल्लों ने किया। श्री ढिल्लो ने बताया कि एलईडी लगाए जाने से बिजली की खपत घटेगी तथा इसका फायदा अन्य उपभोक्ताओं को मिलेगा। पंजाब मॉडर्न कॉन्प्लेक्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान श्री अरविंद राणा ने कॉलोनी में एलईडी लाइट लगाए जाने के लिए नगर कौंसिल प्रधान उदयवीर सिंह ढिल्लों तथा वार्ड नंबर 31 की पार्षद नीतू चौधरी का धन्यवाद किया। श्री राणा ने इस मौके पर नगर कौंसिल प्रधान को कॉलोनी की अन्य समस्याओं से अवगत कराया तथा कॉलोनी में ट्यूबवेल लगाए जाने की मांग को दोहराया। कौंसिल प्रधान ने भरोसा दिलाया कि ट्यूबवेल का काम भी शीघ्र ही शुरू करवाया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी तथा गोविंद विहार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकुमार चौधरी, पार्षद हरजीत मिंटा, गोविंद विहार मार्केट एसोसिएशन के प्रधान परमजीत सिंह पम्मी, ए एस चंदेल, केके शर्मा, जय सिंह, रेनू राणा, राजीव कुमार, सुनील कुमार तथा अन्य कॉलोनी वासी हाजिर थे।