न्यूज़मिरर डेस्क:
जब से करोना महामारी की दूसरी वेब आई है तभी से भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ अपने प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की अध्यक्षता में “सेवा ही संगठन ” के उद्देश्य से चंडीगढ़ में कई सेवा कार्य चला रहे हैं यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने बताया कि इन्हीं सेवा कार्यों के बीच में एक कार्य जो बहुत चर्चा का विषय बना हुआ है वह है इम्यूनिटी बूस्टर का बांटना तीन हजार के करीब इम्यूनिटी बूस्टर जिसमें गिलोय और बससुता व अन्य आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां है लोगों में मांग बढ़ती जा रही हैं इसी कड़ी में आज सेक्टर 56 के कार्यकर्ताओं ने इम्यूनिटी बूस्टर के 175 के करीब पैकेट बांटे और लोगों को अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जागरूक भी किया उन्होंने बताया कि आयुर्वेद आचार्यों का मानना है कि अगर वह इन जड़ी-बूटियों का काढ़ा बनाकर पीते हैं तो काफी हद तक बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि इम्यूनिटी बूस्टर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें इसके लिए अब जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी और कोशिश की जाएगी कि हर घर तक यह आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां पहुंच सकें।
Good work bjp ??