न्यूज़मिरर डेस्क:
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कोरोना महामारी को देखते हुए मानवता की सेवा के लिए स्थानीय रकाब गंज साहिब गुरुद्वारे में श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया है।
प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा की इस कोविड-19 सेंटर में मरीजों के लिए 400 बेड का इंतजाम किया गया है। यहां उनके लिए ऑक्सीजन के साथ रेमडेसिविर एवं फेबी फ्लू जैसी दवाइयों की भी पूरी व्यवस्था की गई है।
कोविड सेंटर में 150 नर्सों तथा 100 वार्ड बॉयज को मरीजों की देखभाल के लिए तैनात किया गया है और उनका इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। सिरसा ने बताया कि इस कोविड सेंटर के लिए हिंदी फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी दो करोड़ की सहायता राशि दी है जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं।
इस कोविड सेंटर का संचालन लोक नायक जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल की देखरेख में किया जाएगा।
Valuable information about humanitarian service and charity by Raqab Ganj Gurdwara Sahib Shared by Mr. Noorpuri.