बाबा का ढाबा के नाम से चर्चा का विषय बनने वाले 81 वर्षीय कांता प्रसाद ने गत दिनों अपने घर में आत्महत्या का प्रयास किया । बताया जाता है की उनके बारे में उड़ने वाली नित नयी अफवाहों, आर्थिक नुकसान और यूट्युबर गौरव वासन के साथ चलते मतभेदों को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान थे और अंदर ही अंदर घुट रहे थे।
बीते दिनों ढाबा बंद करने के बाद वह घर पहुंचे और रात को घर में बैठकर खूब शराब पी और फिर नींद की गोलियां खाकर सुसाइड करने का प्रयत्न किया। जिसके बाद पड़ोसियों व घर वालों ने उन्हें सफदरजंग अस्पताल में दाखिल कराया । तुरंत मेडिकल सुविधा मिलने से उनकी जान बच गई और अब वह खतरे से बाहर है।
स्मरण रहे कि नई दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक छोटा सा ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बदहाली की जिंदगी जी रहे थे। अचानक उनके जीवन में एक यूट्युबर गौरव वासन ने प्रवेश किया। उसने बाबा की वीडियो बनाने के साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का भी आश्वासन दिया। यह वीडियो वायरल होते ही बाबा का नाम सुर्खियों में आ गया और उनके ढाबे पर मीडिया एवं यूट्यूबर्स की भीड़ लग गई । देखते ही देखते उनके ढाबे का नक्शा बदल गया और देश -विदेश से भी आर्थिक सहायता मिलनी शुरू हो गई। एक मोटी रकम बाबा के बैंक खाते में जमा हो गई, जिससे उन्होंने एक नया रेस्तरां खोल दिया और गाड़ी भी खरीद ली ।जब पैसा बरसना प्रारंभ हुआ तो कई गलत सलाहकार भी उनके साथ जुड़ गए । नतीजा यह हुआ कि बाबा कांता प्रसाद ने उनकी जिंदगी। को खुशहाल बनाने वाले यूट्युबर गौरव वासन पर ही पैसों में हेराफेरी करने का आरोप लगा दिया और यहां तक कि उसके खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज करवा दी । गौरव वासन के जीवन में जैसा भूचाल सा आ गया । कल तक जो लोग उसे इज्जत की नजर से देख रहे थे, वही अब नफरत की निगाहों से देखने लगे ,जिसका असर उसके काम पर भी पड़ा।
एक लंबे अरसे बाद जब बाबा को सच्चाई का पता चला तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। सुखद समाचार यह है कि बाबा ने अपने ढाबे पर गौरव वासन को बुलाकर कुछ मीडिया वालों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांग ली है और केस वापस लेने का भी वादा किया है। लोगों की बातों में आकर गलत कदम उठाने वाले बाबा कांता प्रसाद के बारे में तो यही कहा जा सकता है कि देर आयद दुरुस्त आयद ।
-अमरपाल नूरपुरी
वाह! बेहद दिलचस्प रिपोर्ट ! सुनते हैं कि पैसा बन्दे का दिमाग़ खराब कर देता है। गनीमत है कि जल्द ही बाबे कोअपनी गलती का अहसास हो गया।
Very nice…