अमरपाल नूरपुरी:
वनराज भाटिया का नाम संगीत प्रेमियों के लिए किसी परिचय का मोहताज नहीं। अपने कर्णप्रिय संगीत के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया और लोगों के दिलों पर अपनी प्रतिभा की ऐसी छाप छोड़ने में सफल रहे जो बरसो तक उन्हें याद रहेगी। हाल ही में सुरों के इ जादूगर का मुंबई में निधन हो गया। वह 93 साल के थे और लगभग 6 दशकों से फिल्म नगरी में पूरी तरह सक्रिय थे। संगीत जगत में वह नित नए प्रयोग करने के लिए जाने जाते थे।
हाल ही में उनके देहांत से बॉलीवुड को एक ऐसा सदमा लगा है जिसके उबर पाना कोई आसान काम नहीं। यदि कहा जाए कि संगीत के एक युग का अंत हो गया, तो कुछ गलत नहीं होगा।
वनराज भाटिया ने मुंबई के एल्फिंस्टन कॉलेज में एम ए ऑनर्स की डिग्री हासिल करने के बाद संगीत जगत में कदम रखा। कहा जाता है कि वनराज भाटिया ऐसे प्रथम संगीतकार थे जिन्होंने सन् 1959 में नामवर ब्रांड्स शक्ती साड़ीज ,लिरिल, गार्डन वरेली और डुलक्स पेंट की विज्ञापन फिल्मों के अलावा लगभग 7000 जिंगल्स भी तैयार किए जो उनकी असाधारण प्रतिभा का सबूत है।
1974 में निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर से वनराज भाटिया ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी । इसके बाद 1976 में फिल्म मंथन और गोविंद निहलानी के धमाकेदार सीरियल ‘तमस’ में उनका संगीत बेहद पसंद किया गया था जिसके लिए उन्हें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था।
वनराज भाटिया ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामयाबी की मंजिलें तय करते रहे। एक लंबे अंतराल के बाद उनके पास फिल्मों की झड़ी लग गई जिसमें कुंदन शाह की फिल्म जाने भी दो यारो , अपर्णा सेन की फिल्म 36 चौरंगी लेन , सईद अख्तर मिर्जा की फिल्म मोहन जोशी हाजिर हो , विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म खामोश , विजय मेहता की फिल्म पेस्टनजी एवं प्रकाश झा की फिल्म हिप हिप हुर्रे आदि उल्लेखनीय हैं। यही नहीं, बैकग्राउंड संगीत में भी वनराज भाटिया का कोई सानी नहीं रहा।
एक लंबे अरसे तक इस क्षेत्र में भी उन्होंने अपना दबदबा कायम रखा और अजूबा ,दामिनी व परदेस जैसी बिग बैनर फिल्मों में बैकग्राउंड संगीत दिया। पियानो बजाने में माहिर वनराज भाटिया संगीत की कई संस्थाओं से भी जुड़े रहे। संगीत के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है।
Very nice article on renowned Music Director late Vanraj Bhatia by Amarpal Noorpuri. Noorpuri has found very authentic historical facts about the great musician.