चण्डीगढ़ : सहकार भारती, चण्डीगढ़ प्रदेश और अटल लेबर यूनियन द्वारा बापूधाम में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महिलाओं और मजदूरों ने बाबा साहेब के चित्र के समक्ष मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में सहकार भारती के राष्ट्रीय मंत्री देवेंद्र सिंह, त्रिलोकी कुमार, सहकार भारती चंडीगढ़ प्रदेश के संगठन प्रमुख गोपाल अत्रि व महामंत्री बलदीप सिंह, अटल लेबर यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। देवेंद्र सिंह ने इस अवसर पर मौजूद लोगों को डॉ भीमराव के जीवन एवं संघर्ष के बारे में बताया और प्रेरणा दी।