चण्डीगढ़ : स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने चण्डीगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते कहर के मद्देनज़र वैक्सीन लगाने के कार्य को बढ़ाते हुए आज शहर में कुछ और टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की है। इसी के तहत आज से. 28 स्थित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला की देखरेख में टीकाकरण शुरू हुआ। डॉ. कपिला, जो नेशनल आयुष मिशन, चण्डीगढ़ के नोडल इंचार्ज व स्टेट अवार्डी आयुर्वेदाचार्य भी हैं, ने बताया कि ट्राईसिटी में कर्फ्यू लागू होने की वजह से हालाँकि रश कम था, परन्तु फिर भी लोगों ने इसके प्रति काफी उत्साह दिखाया।