अमरपाल नूरपुरी
फिल्म यह क्या हो रहा है से अपने फिल्मी कैरिअर की शुरुआत करने वाली वॉलीवुड की बिंदास अदाकारा पायल रोहतगी ने अपनी एक पहचान जरूर बनाई है, मगर उसे इस बात का मलाल है कि उसकी सैक्सी इमेज उसका पीछा नहीं छोड़ती। दर्शक अब भी उसे ग्लैमरस भूमिकाओं में ही देखना पसंद करते हैं। गत दिनों पायल ने अपनी छवि बदलने की जी तोड़ कोशिश करते हुए एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों से वादा किया था कि भविष्य में वह साफ-सुथरी भूमिकाओं को तवज्जो देगी, पर किसी ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। शायद इसके पीछे पायल का उन्मुक्त आचरण एवं बिग बास सीजन-3 में राहुल महाजन के साथ अंतरंग संबंधों का भी महत्वपूर्ण हाथ था। इसके अलावा सुर्खियों में रहने के लिए उसने सदैव अपनी सैक्सी व हॉट तस्वीरों का सहारा लिया।
स्टार प्लस के सीरियल सरवाईवर इंडिया में भी दर्शकों को उसका बिंदास रूप देखने को मिला। इसी टीवी शो के दौरान रैसलर संग्राम सिंह से उसके दिल के तार जुड़ गए और दोनों प्यार के सागर में गोते लगाने लगे। यह प्रेमी जोड़ा शीघ्र विवाह करने के मंसूबे बना रहा है। शायद पायल के लिए छवि बदलने का यही कारगर तरीका साबित हो।