चंडीगढ़ 22 अप्रैल: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का समय से पूर्व ही एलान कर दिया है जिसके तहत अब 31 मई स्कूल बंद रहेंगे। यह घोषणा हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने आज यहां की। इस घोषणा के अनुसार आज 22 अप्रैल से 31 मई तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ टीचर्स को भी स्कूल मैं आने से छूट दी गई है ताकि महामारी को देखते हुए सभी सुरक्षित रह सकें।
हरियाणा प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित। 22 अप्रैल से 31 मई तक से स्कूलों में रहेंगी छुट्टियां।अध्यापक लगातार स्कूल आ रहे हैं, बच्चो की सुरक्षा के साथ-साथ अध्यापकों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेवारी इसलिए गर्मियों की छुट्टियां एडवांस में की गई ।#haryanaeducation
— Ch. Kanwar Pal (@chkanwarpal) April 21, 2021