-न्यूज़मिरर डेस्क
मन की बात कार्यक्रम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष काम करने वाले को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है इसी कड़ी में आज चंडीगढ़ के संजय राणा को जोकि कई सालो से सेक्टर 29 में कुलचे छोले बेचते हैं उन्होंने नया काम किया कि वैक्सीन लगवाने वाले को वह फ्री में कुलचे छोले खिलाते हैं जिसका जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की कार्यक्रम समाप्ति के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदेश प्रदेश सचिव अमित राणा कुलचे छोले खिलाने वाले संजय राणा के घर राम दरबार गए और उनको वहां पर फूल मालाएं और सिरोपा देकर उनको सम्मानित किया और उनका बहुत-बहुत धन्यवाद किया कि आप के कारण चंडीगढ़ गया नाम रोशन हुआ है और इससे और लोगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा इस मौके पर अशोक भोमिया, विक्की शेरा, खुर्शीद सलमानी, चांद मियां, सुनील बागड़ी, संदीप महाजन, रोहित टांक,विजय गोल्डी ,अरविंद शुक्ला ,बृजेंद्र सुद और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।