-न्यूज़मिरर डेस्क
चंडीगढ़-‘मेरा सुझाव मेरा चंडीगढ’ अभियान के तहत गठित की ‘विजन डाक्यूमेंट’ समीति अपने संयोजक धीरेन्द्र तायल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ के उद्योगपतियो ंसे मिला और मैनिफेस्टो के लिये उनके सुझाव आमंत्रित किये। नवीन मिगलानी की अगुवाई में चैंबर आॅफ चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने शहर के औद्योगिक विकास में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये । वहीं दूसरी ओर ‘विजन डाक्यूमेंट’ समिति के एक अन्य वरिष्ठ सदस्य दीपक मल्होत्रा ने सेक्टर 43 में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में विभिन्न बैठक आयोजित कर अभियान के लिये सुझाव जुटाये।