-न्यूज़मिरर डेस्क
लुधियाना 30 नवंबर: ब्रिजस्टोन इंडिया ने निर्माण एवं खनन क्षेत्र के लिए आज अपना नया टायर लॉन्च किया है। यह सेक्टर टिप्पर एवं डंपर ऑपरेट करता है, जिसका इस्तेमाल काफी उच्च भार उठाने में किया जाता है। हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा नया एक्सेल मानदंड की घोषणा की गई है, जो ट्रकों को 20 फीसदी अधिक भार ढोने की अनुमति देता है। बढे हुए लोड के साथ टायर की क्षमता भी बढ़ाने की जरूरत थी, जो अतिरिक्त भार का वाहन कर सके।
ब्रिजस्टोन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर पराग सातपुते ने कहा, ब्रिजस्टोन का नया टायर L370 HL मानदंड के मुताबिक बना है, जो बढे हुए भार को ढोने में पूरी तरह सक्षम है। टिप्पर्स एवं डंपर उबड़ खाबड़ और पथरीले रास्ते पर चलते हैं। ऐसे में इनके लिए बहुत मजबूत टायर की जरूरत होती है। जो खराब सडक़ पर भी आसानी से चल सके। इसे खासतौर से डिजाइन किया गया है, जो वाहन को सडक़ पर आसानी से चलने में मदद करता है। इन जरूरतों को पूरा करने के लिए ब्रिजस्टोन इंडिया ने टायर की डिजाइन को बनाने के लिए प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है। L370HL टायर खासतौर से ट्रीड कंपाउंड्स से बना है जो टायर की लाइफ को बढ़ाने के साथ-साथ सडक़ पर बेहतरीन कट चिप रेजिस्टेंस पैदा करता है।