चंडीगढ़ : अमरपाल नूरपुरी
चंडीगढ़ के जाने-माने लोक नृत्य निर्देशक, रंगमंच एवं पंजाबी फिल्म कलाकार बलकार सिंह सिद्धू को कला व संस्कृति के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए 15 अगस्त को स्थानीय परेड ग्राउंड में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक श्री वी पी सिंह बदनोर द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें एक प्रशस्ति प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।
मृदुभाषी बलकार सिंह सिद्धू का नाम अभिनय कला के क्षेत्र में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। लगभग तीन दशकों से भी अधिक समय से वह इस फील्ड में सक्रिय हैं और लोक नृत्य एवं रंगमंच के साथ पंजाबी फिल्मों में भी उतने ही सक्रिय हैं । बतौर थिएटर कलाकार उन्होंने देश ही नहीं विदेशों में भी कई सफल स्टेज शो किए है और अपनी कामयाबी का झंडा बुलंद किया है।
बलकार सिद्धू पंजाबी लोक नृत्य में जितने पारंगत है, अभिनय के क्षेत्र में भी उतनी ही महारत रखते हैं। सांस्कृतिक मंच हो या फिर समाज सेवी मंच, बलकार सिद्धू की उपस्थिति हर जगह नज़र आती है । पंजाबी कलाकारों को ट्रेनिंग देने के साथ ही उन्होंने सिपा एवं सेन जैसी संस्थाओं के बैनर तले अनगिनत विदेशी कलाकारों को भी पंजाबी फोक डांस का प्रशिक्षण दिया है ,जो कोई आसान काम नहीं।
हंसमुख स्वभाव के बलकार सिंह सिद्धू पंजाब के लगभग सभी दिग्गज रंगमंच कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। कला के साथ वह समाजसेवी कार्यों में भी सदैव अग्रणी रहे हैं और उनकी यही खूबी उन्हें दूसरों से जुदा बनाती है। शायद इसी कारण प्रतिभा के धनी बलकार सिंह सिद्धू चंडीगढ़ में इतने लोकप्रिय हैं ।