-न्यूज़मिरर डेस्क
चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता हरमेल केसरी ने कहा कि आज भाजपा के वह सभी नेता कहां है जो कांग्रेस के समय में पेट्रोल के दाम 70 रूपए प्रति लीटर से बढ़कर 71 रूपए प्रति लीटर हो जाता था , तो साइकिल और घोड़ा गाड़ी पर प्रदर्शन करने निकल पड़ते थे । अपनी प्रेस विज्ञप्ति के साथ कांग्रेस के प्रवक्ता हरमेल केसरी ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन की एक पुरानी फोटो भेजी , जिसमें वह अपने साथियों के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।
हरमेल केसरी ने चंडीगढ़ भाजपा के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि अब आप पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के खिलाफ धरना प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहे है ।
हरमेल केसरी ने कहा कि भारत सरकार ने पिछले 7 वर्षों में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क के रूप में कुल मिलाकर 24 लाख करोड़ वसूला है ।
हरमेल केसरी ने बताया कि जब मनमोहन सिंह की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार देश में थी तब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 144 डालर प्रति बैरल थी , परंतु फिर भी मनमोहन सिंह की सरकार ने देश में पेट्रोल की कीमतें 75 रूपए प्रति लीटर से ज्यादा नही होने दी ।
उन्होंने बताया कि आज जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की क़ीमत 75 डालर प्रति बैरल है परंतु फिर देश में पेट्रोल 100 रूपए प्रति लीटर मिल रहा है । इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमतों को देखते हुए इस समय पेट्रोल की कीमत देश में 45 रूपए प्रति लीटर होनी चाहिए । भाजपा की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल पर टैक्स लगा कर देश के लोगों को लूटने का काम जारी है।
चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने आज भाजपा पर कटाक्ष करते हुए आज क्रिकेट में शतक होने पर जिस तरह सेलिब्रेट किया जाता है , आज उसी तरह चंडीगढ़ में भी पेट्रोल के दाम 100 रूपए प्रति लीटर पार होने पर सेलिब्रेट किया और मोदी सरकार पर तंज कसा ।