-चण्डीगढ़ (अमरपाल नूरपुरी) – पंजाबी फीचर फिल्म व्हाइट पंजाब व परछावां सहित कई पंजाबी टीवी सीरियल्स में अपनी प्रतिभा और सशक्त अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी चण्डीगढ़ की खूबसूरत अदाकारा यास्मीन ने हाल ही में लुधियाना में आयोजित इंटरनेश्नल आइकानिक अवार्ड्स पॉलीवुड में मोस्ट फेवरेट टी वी एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है। इस समारोह का आयोजन आर.आर. प्रोडक्शन्स की तरफ से किया गया था।
पॉलीवुड में पिछले दो तीन बरसों से अपने अभिनय का जादू बिखेर रही इस सुंदर बाला ने एक मुलाकात में बताया कि इस अवार्ड्स से उसका हौंसला बढ़ने के साथ मानसिक संतुष्टि भी मिली है।
चण्डीगढ़ युनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में डिग्री प्राप्त यास्मीन पंजाबी फिल्मों के अलावा जी टीवी के सीरियल खसमां नू खानी, दिलदारियां ,क्राइम पेट्रोल और गॅल मिट्ठी मिट्ठी में लीड रोल कर चुकी है। दर्शकों एवं फिल्म प्रेमियों से उसे भरपूर प्यार और सराहना मिली है।
मधुर स्वभाव की आकर्षक एवं चंचल अदाकारा यास्मीन का कहना है कि वह किसी इमेज में बंधना नहीं चाहती। वह हर तरह की भूमिकायें निभाना चाहती हैं ताकि उसके अभिनय में निखार आये। बालीवुड फिल्मों एवं वेब सीरीज में भी वह काम करने की इच्छुक है।