-अमरपाल नूरपुरी
पंजाबी संगीत जगत में जिन युवा गायक कलाकारों ने अपनी पहचान बनाई है उनमें डैवी विर्क का नाम भी शामिल है। मोहाली की बलदेव काकड़ी संगीत अकेडमी में एक मुलाकात के दौरान इस गायक कलाकार डैवी विर्क ने लेखक को अपनी जि़ंदगी के कई पन्नों से अवगत करवाया।
लगभग एक घंटे के साक्षात्कार में डैवी विर्क ने खुलासा किया कि वह मूल रूप से अमृतसर के गांव जानियां के रहने वाले हैं और आजकल अपने परिवार के साथ मोहाली की खरड़ तहसील में निवास करते हैं। डैवी विर्क ने बताया कि संगीत का शौक उन्हें बचपन से ही था और स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वह खुलकर भाग लिया करते थे। उनके बड़े भाई सुखजिंदर विर्क को गीत लिखने का शौक था। बड़े भाई के हौंसला बढ़ाने पर वह गायन की तरफ आकर्षित हुए और नियमित अभ्यास करने लगे।
इसी दौरान गायक-संगीतकार दिलखुश से उनकी मुलाकात हुई और वह उनके मार्गदर्शन में संगीत की विधिवत् शिक्षा ग्रहण करने लगे। धीरे-धीरे संगीत डैवी विर्क की जि़ंदगी का अहम हिस्सा बन गया। मार्च सन- 2018 में परिवार एवं मित्रों के प्रोत्साहन पर डैवी विर्क ने अपना प्रथम गीत ‘क्लब सांग’ करवाया जिसे दिलखुश के संगीत निर्देशन में रिलीज़ किया गया। इस गीत को डैवी विर्क के भाई सुखजिंदर विर्क ने कलमबद्ध किया था जिसे श्रोताओं का भरपूर प्यार मिला। इस सफलता के बाद गायक डैवी विर्क ने पीछे मुडक़र नहीं देखा और कामयाबी की मंजिल तय करते गए।
जुलाई 2020 में डैवी विर्क का दूसरा गीत ‘अफवाह’ रिलीज़ हुआ जिसमें गायिका अफसाना खान ने उनके साथ संगत की थी। इस गीत को भी संगीत प्रेमियों ने तहे दिल से पसंद किया और डेवी विर्क के कैरियर ने रफ्तार पकड़ ली।
डैवी विर्क के अनुसार वह अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक पंजाबी गीत गा चुके हैं जिनमें से कुछ चर्चित गीतों के टाइटल हैं ‘क्लब सांग’, अफवाह, वार्डरोब, लैंड लार्ड फैमिली व सूट। इसके अलावा रोमांटिक गीत वाके एवं प्यार को स्पीड रिकार्डस ने रिलीज़ किया है। इन गीतों को शब्दों में पिरोया है प्रसिद्ध गीतकार पवन चोटियां और राजवीर ने जबकि गीतोंं को मधुर संगीत में ढाला है संगीतकार ए.बी. किंग ने। दो युगल गीतों में सुदेश कुमारी व अफसाना खान ने अपनी आवाज़ दी है। गीतों के वीडियो डी.वी. फिल्मस के बैनर तले तैयार किए गए हैं।
डैवी विर्क ने बताया कि उसके संगीत कैरियर को आगे बढ़ाने में उसके जीजा रणशेर सिंह, अमनदीप, धनवंत सिंह के अलावा गुरभेज ने भी पूर्ण सहयोग दिया है। डैवी विर्क के आने वाले गीत हैं ‘ क्लीन हार्ट’ और जिंद जान। रोमांटिक व बीट सांग के दीवाने डैवी विर्क के पसंदीदा गायक कलाकार हैं हरभजन मान और दिलजीत दौसांझ।