चण्डीगढ़ के 29 स्थित साई मंदिर में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर 24 जुलाई को विशेष तौर पर हरिद्वार से लाए गए गंगा जल से साईं बाबा की प्रतिमा का साईं भक्त अपने हाथों से मंगल स्नान करवा कर जलाभिषेक करेंगे। मंदिर कमेटी के मुताबिक 24 जुलाई को प्रात:पांच बजे बाबा की कांकड़ आरती होगी। पौने छह बजे पुरुष भक्तों द्वारा बाबा की प्रतिमा को मंगल स्नान करवाया जाएगा। तत्पश्चात् बाबा का अभिषेक व बाबा को भोग अर्पण किया जाएगा। बाद में महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पाजंलि भेंट की जाएगी। प्रातः आठ बजे साईं सच्चरित्र का पाठ आरंभ होगा जो सायं छह बजे संपन्न होगा। दोपहर 12 बजे बाबा की मध्यान्ह आरती के बाद सामूहिक भोज होगा। साढ़े छह बजे सायं बाबा की धूप आरती व चाय प्रसाद आदि का लंगर बरताया जाएगा जबकि रात्रि साढ़े आठ बजे विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। रविवार को टीकाकरण शिविर भी होगा आयोजित।
साईं मंदिर मंदिर में 25 जुलाई दिन रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप भी आयोजित किया जाएगा जिसमें 18+ से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी। ये शिविर सुबह 10 बजे से आरंभ होगा।