-जसमीत सिंह
जहाँ पर स्थानीय निवासियों ने बताया की,इस भीष्म गर्मी मे पानी न आने के कारण लोग सेक्टर 28 व फैक्ट्रियों मे से जाकर पानी लाकर अपना काम चला रहे है।
स्थानीय भाजपा पार्षद को कितने बार कहने के बाद भी इसकी तरफ कोई ध्यान नही दे रहे है। पार्षद के विरोध स्वरूप स्थानीय निवासियों ने खाली पानी की बाल्टी व डब्बे लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर एस. एस तिवारी ने स्थानीय निवासियों को आश्वाशन देते हुऐ कहाँ की, आप लोगो की समस्याओ लेकर जल्द ही पार्षद एवं नगर निगम विपक्ष के नेता श्री देविन्दर सिंह बबला को लेकर नगर निगम कमिश्नर से मिलकर पानी की कमियो का हल करवाएंगे।
स्थानीय निवासियों मे उमेश कुमार यादव,शिव कुमार, वीरेंद्र यादव, राजेश जैसवाल, डॉक्टर उमेश कुमार, श्री गीता देवी, मीना, इत्यादि ने बताया की पानी की कमी के कारण पीने की तो दिक्कत है ही, साथ मे नहाने की भी बहुत दिक्कत है।