-न्यूज़मिरर ब्यूरो
चण्डीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ में नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) द्वारा फाउंडेशन दे धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर प्रो राज कुमार (वाइस चांसलर, पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़) और विशेष मेहमान प्रो अश्विनी कौल (प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, एनएसएस, पीयू ) रहे। यह कार्यक्रम फिजिक्स ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के नृत्य पेश किए गए जिनमें हिमाचली, राजस्थानी, गुजराती तथा गिद्दा शामिल थे इस मौके पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर रिचा शर्मा भी मौजूद रहीं।