-न्यूज़मिरर ब्यूरो
चंडीगढ़ 24 जनवरी:
सर्दीयों व शादी के सीजन के लिये खास सिल्क साड़ियों की लेटेस्ट वैरायटी व नये डिजायनों के लिए किसान भवन, सेक्टर – 35 ए चण्डीगढ़ में सिल्क इण्डिया प्रदर्शनी व सेल में खरीददारी का एक शानदार अवसर है। ग्रामीण हस्तकला विकास समिति के तत्वावधान में इस प्रदर्शनी का आयोजन आज से 30 जनवरी तक किया जा रहा है ।
आने वाले विवाह व त्योहारों के सीजन को देखते हुए इस प्रदर्शनी में देशभर के कोने-कोने से विविध स्थानों की लोकप्रिय वैरायटी की साड़ीयाँ एवं ड्रैस मटेरियल यहाँ ग्राहकों के लिया उपलब्ध करावाई गई है जो मन को लुभाने वाली हैं।
इस विशेष आयोजन में देशभर के अलग-अलग राज्यों से आये 70 से अधिक श्रेष्ठ हथकरघा और डिजाइनरों द्वारा खुद तैयार सिल्क की साड़ियों का लुभावना कलेक्शन देखने को मिलेगा जो कि ग्राहकों को आम तौर पर बाजारों में देखने को नहीं मिलता है। एक्सपो दिन के 11 बजे से रात 8.30 बजे तक खुला रहेगा और इसमें एंट्री फ्री है ।
तरह-तरह के डिजाइन्स, पैटन्र्स, कलर-कॉम्बीनेशन की साड़ियों का यहाँ व्यापक खजाना है, जिसमें 15 हजार से लेकर 2 लाख तक की गुजरात की डबल इक्कत हैंडमेड पटोला साड़ी भी उपलब्ध है, जो आठ महीने मैं तैयार होती है, इसे दो बार बुना जाता है। हर धागे को अलग से कलर किया जाता है, प्योर सिल्क की होने की वजह से यह इतनी मंहगी होती है। वहीं 5 हजार से लेकर 20 हजार की महाराष्ट्र की पैठणी साड़ीयां से लेकर राजा-महाराजाओं का राजसी अंदाज की मुगलकाल वाली सडीयाँ यहाँ उपलब्ध है, साथ ही साथ, यहाँ फैशन ज्वैलरी का भी लुभावना कलेशन पेश किया गया है।