-अमरपाल नूरपुरी
पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिली आशातीत सफलता के बाद जहां राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं और जनता को भी इस बदलाव से आशा की किरण नजर आने लगी है, वहीं आप के चुनावी गीत ‘इक मौका देणा भगवंत मान नूं’, ‘ इक मौका देणा केजरीवाल नूं’ के गीतकार पवन चोटियां का नाम भी एकाएक सुर्खियों में आ गया है। उनके लिखे इस गीत को न केवल शौहरत मिली है बल्कि लोगों का भरपूर समर्थन भी हासिल हुआ है। इस प्रमोशनल गीत को मोहाली के अमर ज्योति स्टूडियो में गायक सुखवंत लवली की आवाज़ में रिकार्ड किया गया है।
फेज़ ग्यारह स्थित एक संगीत अकेडमी में विशेष मुलाकात के दौरान प्रसिद्ध गीतकार पवन चोटियां ने बताया कि वह मूल रूप से संगरूर जिले के चोटियां गांव के रहने वाले हें और गत दो दशकों से संगीत के क्षेत्र में सक्रिय हैं। लहरा गागा के पॉली टेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा प्राप्त पवन चोटियां को बचपन से ही गीत-संगीत से लगाव था।
सन् 2004 में उनका प्रथम गीत जिंदगी गायक जतिंदर जीत की आवाज में रिकार्ड हुआ था जिसे श्रोत्राओं ने पसंद किया। इस कायमाबी के बाद पवन चोटियां ने जिंदगी में पीछे मुडक़र नहीं देखा और उनके नाम के साथ गीतों की एक लंबी फेहरिस्त जुड़ती चली गई। शांत स्वभाव के पवन चोटियां कलम के धनी हैं और जीवन से जुड़े पारिवारिक मुद्दों एवं रोमांटिक गीतों को तरजीह देते हैं। पवन चोटियां ने खुलासा किया कि पिछले कुछ बरसों में उनके लिखे हुए 100 से अधिक गीत विभिन्न गायक कलाकारों की आवाज़ में रिकार्ड हो चुके हैं, जिनमें से कुछ हिट गीत हैं, घैंट सरदार (रूपिंदर हांडा), मार्डन टप्पे (सतविंदर बिट्टी), आउंदे-आउंद (गुरबक्श शौंकी), प्रीत कहाणी (माशा अली), तेरे वाली सरदारनी (सतिंदर सत्ती), तेरी वेट (दीपक ढिल्लों), दुनिया (अनिता समरा), ज़मीन वर्सेज मुच्छ (गुलरेज़ अखतर), नंग बंदा (राखी हुंदल), निशाने (चमकौर खटड़ा), गुज़ारिशां (जोबन संधु), पलक प्रीत (गेड़ी रूट) याद (मनजीत रूपोवालिया), संगरूर वाले (सुखविंदर सुक्खी), मुलाकात (अली ब्रदर्स), तूम्बा मेरी जान कुड़े (सुदेश कुमारी) जिन्हें श्रोत्राओं ने भरपूर प्यार दिया है।
प्रतिभाशाली गीतकार पवन चोटियां इन दिनों पंजाब की अग्रणी संगीत कंपनी स्पीड रिकार्ड्स एवं ज़ी पंजाबी के साथ काम कर रहे हैं। कुछ फिल्मों व वेब सीरीज़ के लिए गीत लिखने के ऑफर भी उन्हें मिले हैं। पवन चोटियां ने बताया कि उनके आने वाले गीतों को प्रसिद्ध गायक कलाकारों सुदेश कुमारी, गुलरेज़ अखतर, जास्मीन अखतर व सौम्या सिंह की आवाज़ में रिकार्ड किया जाएगा।