-न्यूज़मिरर ब्यूरो
चंडीगढ़, 2 अक्टूबर: निसान मोटर इंडिया ने सितंबर 2022 के दौरान कुल 7265 वाहनों की थोक बिक्री की, जिनमें से 3,177 वाहन घरेलू बाजार में बेचे गए और 4088 वाहनों का निर्यात किया गया। पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस साल थोक बिक्री में 18 फीसदी वर्ष-दर-वर्ष संचयी बढ़त दर्ज की गई है।
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, निसान इंडिया ने ग्लोबल निसान वे के अनुरूप सर्वोच्च मानकों के मद्देनजर ग्राहकों मांगों को पूरा करना जारी रखा है। इस दिशा में एक और पहल करते हुए इसने हाल में क्वालिटी माह अभियान शुरू किया है जो 26 सितंबर से 11 नवंबर, 2022 तक देशभर में कंपनी के सभी सेल्स एवं आफ्टर-सेल्स कस्टमर टच प्वाइंट्स पर जारी रहेगा।