-अमरपाल नूरपुरी
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आज कौशलाचार्य समादर 2021 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के द्वारा वेबकास्ट किया गया। कार्यक्रम में श्री धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री भारत सरकार मुख्य अतिथि थे। श्री राजीव चंद्रशेखर कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री तथा इलेक्ट्रॉनिकस एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री भारत सरकार भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान चंडीगढ़ की कौशल संसाधन व्यक्तियों निशा अग्रवाल जो पिछले 9 साल से संस्थान के साथ मिलकर चंडीगढ़ तथा आस-पास की कॉलोनियों में समाज की पिछड़े वर्ग की महिलाओं व बच्चियों के लिए ब्यूटी एंड वैलनेस के कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं तथा उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार कर रहे हैं उन्हें ब्यूटी एंड वैलनेस क्षेत्र में प्रथमपदसे सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी कौशल संसाधन व्यक्तियों को संदेश दिया, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया की स्किल के द्वारा खुद को और देश को आत्मनिर्भर बनाना है। आत्मनिर्भर युवा ही आत्मनिर्भर देश का निर्माण कर सकता है।