–अमरपाल नूरपुरी
चंडीगढ़: वल्र्ड अर्थराइटिस डे के अवसर पर मंगलवार को संतोख मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, चंडीगढ़ में अफोर्डेबल नी-रिप्लेसमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की हैं।
अस्पताल के डाइरेक्टर डॉ हरदीप सिंह संतोख ने बताया कि एडवांस ग्रेड 4 नी आर्थराइटिस के मरीज, जहां घुटने को बदलना ही एकमात्र विकल्प होता है , दोनों घुटनों को अफोर्डेबल नी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत 1.80 लाख रुपये में बदलवा सकते हैं। यह पैकेज केंद्र सरकार द्वारा तय दरों से भी कम है।
डॉ संतोख ने बताया कि स्टेज 4 ऑस्टियो आर्थराइटिस को आर्थराइटिस की एक गंभीर स्टेज माना जाता है। स्टेज 4 ऑस्टियो के मरीज चलते हुए या जोड़ को हिलाने पर बहुत दर्द और परेशानी का सामना करते हैं। शरीर में जहां दो हड्डियां आपस में जुड़ती हैं, उसे ज्वॉइंट यानी जोड़ कहते हैं हड्डियों के अंतिम सिरे को सुरक्षित रखने के लिए एक प्रोटेक्टिव टिशू होता है, जिसे कार्टिलेज कहते हैं। जब किसी कारण से कार्टिलेज टूट जाता है या उसमें दरार पड़ जाती है तो इसके कारण हड्डियां आपस में रगड़ खाती हैं, नतीजतन दर्द, अकडऩ या अन्य तरह की समस्याएं होती हैं ।