-सेक्टर 46 दशहरा ग्राउंड में शरारती तत्वों ने रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों को आतिशबाजी रॉकेट के जरिए आग लगाने की कोशिश की। देर रात रात 10:00 बजे के आसपास यह घिनौनी शरारत की गई। श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया, सुशील संवत, सुमित गुप्ता और अशोक भगत ने बताया कि आसपास पता करने में पता चला की पांच लड़के वहां आए थे और उन्होंने रावण मेघनाद और कुंभकरण की ओर जाकर आतिशबाजी रॉकेट छोड़े और जैसे ही वहां तैनात सुरक्षा कर्मी उनको पकड़ने गए तो वह भाग खड़े हुए। मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और शरारती अनसरों की तलाश को लेकर जांच की जा रही है। दशहरा कमेटी ने इस घिनौनी हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की है और पुलिस से ऐसे शरारती तत्वों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।