-न्यूज़मिरर डेस्क
आज 15/08/2021 को सेक्टर 40C के पार्क में RWA MIG II व सीनियर सिटिज़न एसोसिएशन सेक्टर 40C, ने स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि श्रीमती गुरबक्स रावत (पूर्व उप महापौर वर्तमान पार्षद) और RWA MIG II सेक्टर 40 के प्रधान बी एस रन्धावा व सीनियर सिटिज़न एसोसिएशन के प्रधान एस सी मलिक, चेयरमैन विजय चौधरी के अतिरिक्त एस के खेरा, छत्रपाल चौहान, जसपाल सिंह सिधाना, कुलबिन्द्र, एम पी मोंगा, दीपेन्द्र, अमरजीत सहगल, मोहन सिंह, पूर्ण चंद, विश्व गुप्ता (सोशल वर्कर ), हरदीप वालिया, आर सी डींगरा, रवि गुप्ता, मोहन सिंह, सरवजीत सिंह, त्रलोचन, सुनिल जैन, एस एम विज व सेक्टर 39 & 40 के RWA के सभी गणमान्य व्यक्ति व समस्त सेक्टर 40C के निवासी मौजूद थे। सबसे पहले पार्षद श्रीमती गुरब्खश रावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया फिर पार्क में पौधारोपण किया गया, बच्चों को टोफियां बाँटी गई व तत्पश्चात् लोगों को मालपूरे, खीर व ब्रेड पकोड़ों का लंगर वितरण किया गया। इस मौक़े पर लोगों व बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर खूब इन्जॉय किया।