–न्यूज़मिरर ब्यूरो
चण्डीगढ़ : श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन गढ़वाल, चण्डीगढ़ ने प्रधान महेंद्र रावत के कुशल नेतृत्व में 65 वर्षौं में पहली बार विशाल और भव्य दशहरा व रामलीला के सफल आयोजन के उपलक्ष में एक सम्मान समारोह आयोजित किया। रामलीला के अध्यक्ष रघुवीर सिंह खारोला के द्वारा सभी सदस्यों, कलाकारों, महिला कलाकार, बाल कलाकार और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और सभी सदस्यों व कलाकारों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। प्रधान महेंद्र रावत ने इस अवसर पर कहा कि बड़ों के मार्गदर्शन से व साथी कलाकारों के सहयोग से 65वीं रामलीला व प्रथम बद्रीश द्वारा दशहरे का सफल आयोजन सफलतापूर्वक संपूर्ण हुआ, सभी सदस्य व कलाकार इसके बधाई के पात्र हैं।
सम्मानित होने वाले सदस्य: महेंद्र रावत, जितेंद्र रावत (तृतीय), दिनेश सिंह नेगी, राकेश सिंह नेगी, जयेंद्र भंडारी, कोष निरीक्षक, राजेंद्र सिंह बिष्ट, अवधेश तड़ियाल, भरत सिंह रावत, सुमित रावत, संदीप गुसाईं, जगमोहन तड़ियाल, बुद्धिचंद डोटियाल, उमेद सिंह बिष्ट, मनवर सिंह गुसाईं, भगवान सिंह पंवार, सीआर ध्यानी, कुलदीप सिंह राणा, राजकुमार पटवाल, जितेंद्र रावत (प्रथम), जितेंद्र रावत (द्वितीय), रणवीर बिष्ट, हर्षपाल रावत, भानु प्रताप रावत, न्यूतेष सिंह नेगी, हरेंद्र रावत, अंकित गुसाईं, ऋषभ पंवार, सुमित असवाल, कार्तिक खरोला, प्रवीण रावत, हर्षित, कुमारी इशिता नेगी, पूनम रावत, दीक्षा पंवार श्रृष्टि, सजल रावत।