-अमरपाल नूरपुरी
जाने-माने टीवी कलाकार और बिग बॉस सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का आज सुबह मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया। देर रात उन्होंने घरवालों से सीने में दर्द होने की शिकायत की थी ।
परिवार वाले सुबह सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कूपर अस्पताल पहुंचे ,जहां डॉक्टर निरंजन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही मुंबई पुलिस की एक टीम भी वहां पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।उनकी आकस्मिक मृत्यु की खबर मिलते ही टीवी एवं फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
40 वर्षीय टीवी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला मुंबई के रहने वाले थे और फोर्ट के सेंट जेवियर हाई स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी। पढ़ाई के साथ सिद्धार्थ को टेनिस और फुटबॉल से भी विशेष लगाव था और स्कूल की टीम की तरफ से उन्होंने कई मैच भी खेले।
अभिनय एवं खेल के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला को मॉडलिंग में भी गहरी दिलचस्पी थी। सन 2004 में ग्लैडरैग्स मैनहंट एंड मेगा मॉडल कॉन्टेस्ट में वह रनर अप घोषित किए गए थे। इस प्रतियोगिता के बाद उनका हौसला कई गुना बढ़ गया और वह निरंतर अभ्यास करने लगे। अपनी फिटनेस को लेकर वह शुरू से ही सतर्क थे। 2005 में सिद्धार्थ शुक्ला ने टर्की में आयोजित वर्ल्डस बेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 40 प्रतियोगियों को शिकस्त देकर यह प्रतिष्ठित खिताब हासिल किया।
2008 में सिद्धार्थ शुक्ला ने सोनी टीवी के धारावाहिक बाबुल का आंगन छूटे ना से अपने कैरियर की शुरुआत की थी पर उन्हें पहचान मिली कलर्स के टीवी सीरियल बालिका वधू से। उसके बाद सिद्धार्थ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ियां तय करते गए।
उनके चर्चित टी वी सीरियलों में जाने पहचाने से ये अजनबी(स्टार वन ),लव यू ज़िंदगी (स्टार प्लस),सी आई डी ,दिल से दिल तक ,आहट और रिएलिटी शोज़ में झलक दिखला जा 6 ,सावधान इंडिया आदि प्रमुख हैं। खतरों के ख़िलाड़ी सीजन 7 और बिग बॉस सीजन 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला ने हिंदी फीचर फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया ,बिज़नेस इन कज़ाकिस्तान ओर वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 में भीअपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। ज़िंदा दिल एवं हंसमुख अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन टीवी जगत के लिए ऐसी क्षति है ,जिसकी फ़िलहाल भरपाई नहीं की जा सकती ।
Unbelievable