-न्यूज़मिरर ब्यूरो
शिमला-ट्रांशन इंडिया के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो मोबाइल ने अपनी पोवा सीरीज को और मजबूत करते हुए एक और परफॉर्मेंस ओरिएंटिड 5जी डिवाइस टेक्नो पोवा नियो 5जी को लॉन्च किया है। डिजिटल सेवी जनरेशन जेड उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन में मल्टीपल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से अधिक डेटा कंज्यूम होता है। उपभोक्ता ऐसे में मजबूत परफॉर्मेंस के साथ ज्यादा मैमोरी वाले स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं। ऐसे में टेक्नो पोवा नियो 5जी मीडियाटेकडाइमेंसिटी 810 5जी प्रोसेसर और ऑक्टा कोर आर्म कोर्टेक्स-ए76 सीपीयू के साथ 13 5जी बैंड सपोर्ट करता है जिससे बेहतरीन 5जी कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस मिलता है। ग्राहकों की इन्ही जरूरतों को देखते हुए टेक्नो ने नया पोवा नियो 5जी स्मार्टफोन अत्याधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इस फोन में आपको 6.8 एफडीएच प्लस डॉट डिस्प्ले के साथ 6000एमएएच बैटरी, 50एमपी ड्यूल रियर कैमरा और 120एचजेड रिफ्रेश रेट मिल रहा है। अपने सेगमेंट में यह स्मार्टफोन बेस्ट डिजाइन, पावर, कैमरा और डिस्प्ले ऑफर करता है।
टेक्नो मोबाइल इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने पोवा सीरीज में एक और 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने के अवसर पर कहा कि स्मार्टफोन सेगमेंट में 5जी टेक्नोलॉजी सबसे आगे है। 2022 में 5जी डिवाइसों में सबसे अधिक ग्रोथ देखी गई है। इंडस्ट्री एनालिस्ट के मुताबिक 5जी इंडस्ट्री एच1 2021 की तुलना में एच1 2022 में 198 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें 5जी डिवाइसेस का बड़ा हिस्सा है। ऐसे में पोवा नियो 5जी स्मार्टफोन बेस्ट इन क्लास हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर.