-अमरपाल नूरपुरी
मोहाली की सेक्टर 68 स्थित पंचम हाउसिंग सोसाइटी में स्ट्रे डॉग्स ने पिछले पांच छह महीनों से आंतक फैला रखा है। बाहर से आने वाले कोरियर सर्विस एजेंटों, फूड सप्लायर्स तथा अन्य लोगों को भी इन लावारिस कुत्तों ने अपना निशाना बना रखा है जिस कारण सोसाइटी में दहशत का माहौल है। यही नहीं ,स्ट्रे डॉग्स बाहर वालों के अलावा सोसाइटी के निवासियों पर भी हमला करने से नहीं चूकते। यहां के कई बच्चों, बूढ़ों और महिलाओं को भी उन्होंने बुरी तरह नोच खाया है। नगर निगम अधिकारियों को भी कई दफा शिकायत की जा चुकी है पर सोसाइटी के कुछ लोगों की शह की वजह से इन कुत्तों पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा सका है। गत कुछ माह में इन स्ट्रे डॉग्स ने सोसाइटी में चौका-बर्तन करने वाली महिलाओं को टारगेट कर रखा है और कथित तौर पर 10-12 महिलाओं को अपना निशाना बना चुके हैं।
इन कुत्तों की दहशत से तंग आकर चौका बर्तन करने वाली महिलाओं ने एक साथ आज मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया और प्रशासन से इन कुत्तों से निजात दिलाने का आग्रह किया। इलाके के पूर्व एवं मौजूदा पार्षदों ने मामले में संज्ञान लेते हुए सोसाइटी का दौरा किया। क्षेत्र की पुलिस पार्टी ने भी काम काजी बाइयों की समस्याएं सुनी और जल्द ही इस मामले में अन्य अधिकारियों के सहयोग से आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया।पूर्व पार्षद जसबीर कौर अटली ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और जल्द इसे सुलझाने का आश्वासन दिया है।