-न्यूज़मिरर डेस्क
चंडीगढ़: करीब तीन माह तक चलने वाली अस्थाई तिब्बती मार्केट – तिब्बतन पोटोला मार्केट का गुरुवार को चंडीगढ़ नगर निगम की निगम आयुक्त अनंदिता मित्रा ने विधिवत उद्घाटन किया। सेक्टर 17 स्थित सर्कस ग्राउंड में लगाई गई इस मार्केट में दर्जनों दुकानों है जो कि सर्दियों में उनी कपड़े जैसे जैकेट्स, स्वैटर्स, मफलर्स, टोपी, दस्ताने से लेकर कई विभिन्न तरह के सर्द कपड़ों का व्यापार करते हैं। यह व्यापारी मूल रुप से तिब्बत के हिमालयी क्षेत्र के दूर दराज ईलाकों से संबंध रखते हैं और चंडीगढ़ में आकर सर्दियों के कपड़ों को व्यापार करते हैं। उद्घाटन सत्र में स्थानीय तिब्बती समुदाय की व्यापक भागीदारी भी देखने को मिली जिसमें सांस्कृतिक आयोजन भी किया गया।