-न्यूज़मिरर डेस्क
आज चंडीगढ़ ग्राम दरिया में पानी के मुद्दे को लेकर गांव वासियों ने जमकर पानी को लेकर हंगामा किया काफी लम्बे समय से परेशान हो रहे थे चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के साथियों ने सभी के साथ मिलकर कर पानी की समस्या को दूर करने के लिए लड़ाई लड़ी प्रशासन की तरफ से जल्द ही समस्या को हल किया जाएगा इसी बीच बीजेपी के नेता भी आए युवा कांग्रेस ने विरोध किया,इतने समय से बीजेपी की सरकार है पर कोई नेता एक बार भी पानी की समस्या सुनने नही आता जब आज युवा कांग्रेस ने आवाज उठाई तो बीजेपी के नेता कहते लाल डोरे के बाहर की समस्या हम हल नही कर सकते फिर तो आप लोगो को वोट भी लाल डोरे के अंदर मागनी चाहिए,युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है अगर जल्द ही समस्या का हल नही हुआ तो इससे बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा,इसमें शामिल हुए चंडीगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज लुबाना ,उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता,संदीप कुमार, प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार,वकील खान , कावल सिंह,रवि ,अजय पांडे, आकाश कुमार, सचिन ,विशाल यादव,अमित कुमार,अभिषेक,रिसवंत ,राहुल,राजू ,काशी,,आदि गांव दरिया वासी भारी संख्या में शामिल हुए।