–अमरपाल नूरपुरी
चण्डीगढ़ : पंजाब नेशनल बैंक, चण्डीगढ़ के एलडीएम द्वारा बापूधाम कॉलोनी में संतृप्ति अभियान के तहत जन सुरक्षा योजना के कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उदघाटन बैंक के अंचल प्रबंधक संदीप कुमार पाणिग्रही द्वारा किया गया। कैंप में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। बैंक के बीसी एजेंटों ने उन लोगों को ऑन स्पॉट खाता खोलें जो अभी तक बैंक सुविधाओं से नहीं जुड़ पाए थे। संदीप कुमार पाणिग्रही ने उपस्थित जनसमूह को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन सुरक्षा बीमा योजना के बारे में प्रकाश डाला और इसका लाभ उठाने को प्रेरित भी किया। इससे प्रभावित होकर लोगों ने जन सुरक्षा योजना के लिए ऑनस्पॉट इनरोलमेंट भी करवाई। इस अवसर पर विनोद सिंघल, उपमंडल प्रमुख, हरि सिंह गुमराह, एलडीएम, चंडीगढ़ एवं बीके मौजा, बैंक शाखा प्रमुख, सेक्टर 26 एवं सहकार भारती के स्थानीय संगठन प्रमुख गोपाल अत्री भी मौजूद रहे।