-न्यूज़मिरर डेस्क
स्थानीय कांग्रेस महासचिव शशिशंकर तिवारी ने कहा है कि गाँव दरिया में गलियों में बहते सीवरेज के गंदे पानी की दुर्गन्ध ने निवासियों का जीवन नरक बनाया हुआ है। उन्होंने आज यहां अजय पांडे, संदीप सैंडी, वकील खान, बृजेश पांडे, दूधनाथ यादव व लालजी यादव आदि के साथ भाजपा व नगर निगम एवं प्र्शन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की व कहा कि भाजपा के जिला की कार्यकारिणी की बैठक में संजय टंडन व अरुण सूद ने यहाँ किये गए विकास कार्यों का कोरा गुणगान किया। उन्होंने टंडन-सूद द्वारा एसी कमरों में बैठ कर अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने से पहले बैठक स्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर डोरा करके देखना चाहिए था कि किस प्रकार सीवरेज का गंदा पानी पिछले तीन दिनों से गलियों में बह रहा है व आसपास फैली बदबू से स्थानीय निवासी किस कदर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले निगम चुनावों में जनता भाजपा को मजा चखाने को तैयार है।