-अमरपाल नूरपुरी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और विश्व के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आज टी 20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर क्रिकेट प्रेमियों को अचानक चौंका दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को और सचिव जय शाह को दे दी है जिसकी मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है।स्मरण रहे कि पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट जगत में यह खबरें उड़ रही थी कि विराट कोहली अपनी मौजूदा फॉर्म को लेकर चिंतित है और अपने कंधों से टी-20 और वनडे की कप्तानी का भार उतारना चाहते हैं ताकि अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकें। मगर आज टी 20 की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर उन्होंने कुछ हद तक अपने दिमाग का बोझ हल्का कर दिया है। पिछले 2 वर्षों से विराट कोहली बल्लेबाजी को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। वैसे देखा जाए तो टी 20क्रिकेट में 90 मैचों में उन्होंने 52.65 की औसत से 3159 रन बनाए हैं जो उनकी आक्रामक बैटिंग और प्रतिभा का सबूत है। विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। जल्द ही बी सी सी आई द्वारा इसका ऐलान कर दिया जाएगा।